Photo by Artem Beliaikin on Pexels.com Photo by Kafeel Ahmed on Pexels.com Photo by Being.the.traveller on Pexels.com Photo by Tim Fuzail on Pexels.com Photo by Sudipta Mondal on Pexels.com Photo by DreamLens Production on Pexels.com Photo by NEOSiAM 2020 on Pexels.com






























भारतमाता
वो धरती हिन्दुस्थान हैं
जिसकी पैरो में समंदर
रोज जलाभिषेक करते हैंवो धरती हिन्दुस्थान है
जिसका मस्तिष्क हमेशा
आकाश भी चुमते हैवो धरती हिन्दुस्थान है
जिसकी रग रग में
अपनेपन की भावना पलती हैवो धरती हिन्दुस्थान है
जहा हर एक के मन में
इस मां की ममता पनपती हैंवो धरती हिन्दुस्थान है
जो वीरों को याद करती
जिनके शौर्य से ये सजी हैंवो धरती हिन्दुस्थान है
जो अनेकता मे दिखती
पर एक ही मन में बसी हैवो धरती हिन्दुस्थान है
जो गुलामी के जंजीर तोड
स्वतंत्रता में चली हैवो धरती हिन्दुस्थान है
जिसके लिये कितना भी लिखु
वो कलम भी कम पडती है-योगेश खजानदार